सुटिल चीन ग्रां प्री में सातवें स्थान पर

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2011 (18:24 IST)
फोर्स इंडिया के ड्राइवर एड्रियन सुटिल चीनी ग्रांप्री के अभ्यास सत्र में रेनोल्ट के निक हीडफील्ड और विताली पेत्रोव से आगे रहे।

सुटिल ने 35 लैप में 1: 38.735 मिनट का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और सातवें स्थान पर रहे। वहीं उनके साथी ड्राइवर पाल डि रेस्टा कार में तकनीकी गड़बड़ी के कारण रेस पूरी नहीं कर सके। सुबह के अभ्यास सत्र में वह 18 लैप के बाद 15वें स्थान पर रहे।

हिस्पानिया रेसिंग टीम के सदस्य भारत के नरेन कार्तिकेयन 20वें स्थान पर रहे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें