टेलीविजन रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के तीनों जजेस में से एक बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर, बालिका वधु फेम सिद्धार्थ शुक्ला की परफार्मेंस से बहुत खुश हुए। उन्होंने सिद्धार्थ की शानदार परफार्मेंस देखकर उनसे कहा कि अगर झलक दिखला जा एक फिल्म होती तो तुम उसके हीरो होते।
PR PR |