‘अनामिका’ में सजेगी ‘माता की चौकी’

सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘अनामिका’ में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है। इस शो के आने वाले एपिसोड में अभिनेता रवि किशन और फिल्म ‘बजाते रहो’ की पूरी टीम आने वाली है।

इस एपिसोड में अभिनेता रवि किशन फिल्म के गाने माता की चौकी से धार्मिक समां बांधेगे। जिससे कि पूरा माहौल मस्ती और इस गाने ‘ओ मेरी माता’ में डूब जाएगा।

धारावाहिक की स्टार कास्ट रवि किशन और अभिनेत्री विशाखा का साथ पाकर बेहद ही उत्साह में थी।

सूत्रों के अनुसार इस गाने की धुन बेहद ही मस्ती भरी है। जिससे कि अपने आप ही माहौल मस्तीभरा हो जाता है। तो तैयार रहिए रवि किशन की इस मस्ती को देखने के लिए सिर्फ सोनी पर।

वेबदुनिया पर पढ़ें