टीवी की मशहूर अदाकारा सुरभि चांदना, जिन्हें इश्कबाज़ में अनिका के रोल के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में डिजिटल प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप को लेकर अपनी बेबाक राय रखी। एक पॉडकास्ट के दौरान सुरभि ने कहा, "ये वो जॉनर नहीं है जिसे मैं करना पसंद करूंगी... न ही वो प्लेटफॉर्म। उस ऐप पर जो शोज़ बनते हैं, उनसे मेरा मेल नहीं बैठता। ये हाइजीन की बात नहीं है, बल्कि कंटेंट से जुड़ा मामला है। मैं बस उससे जुड़ाव महसूस नहीं करती।”
अभिनेता एजाज़ खान अपने रिएलिटी शो हाउस अरेस्ट को लेकर विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एजाज़ कंटेस्टेंट्स को कामसूत्र की सेक्स पोजीशन्स को एक्ट करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर उबाल ला दिया है और कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने इस पर नाराज़गी जताई है।
महिला आयोग का एक्शन, FIR के बाद शो हुआ डिलीट
इस विवाद के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एजाज़ खान और उल्लू ऐप के CEO विभु अग्रवाल को समन भेजा है। मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रवरिया की शिकायत पर अजाज़ खान, शो के प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और उल्लू ऐप के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।