सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय धारावाहिक ‘अमिता का अमित’ की कहानी को रोचक बनाने के कई प्रयास किए जा रहे हैं। टीम शो की कहानी में प्यार और रोमांस से भरे कई दिलचस्प मोड़ लेकर आ रही है साथ ही इसमें एक नए किरदार को भी लाया जा रहा है।
खबर मिली है कि जल्द ही शो में अभिनेता परेश भट्ट एक नए किरदार के रूप में प्रवेश लेने वाले हैं। मोहन के नाम से मशहूर परेश, शो में राजकोट के जिग्नेश का किरदार निभाएंगे। वह नौकरी की तलाश में राजकोट से मुंबई आता है। जिग्नेश अमित का चचेरा भाई होगा, जो अमित के साथ उसके घर में रहेगा। शो में यह नया किरदार अपनी प्यारभरी मजाकिया प्रकृति के कारण हास्य और खुशी लेकर आएगा।
देखिए ‘अमिता का अमित’ सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे, सोनी पर।