आँगन में मेरे आके खड़ी हो गई है धूप

बुधवार, 18 मई 2011 (12:10 IST)
अपने ही घर में जब न मिला इसको आसरा,
आँगन में मेरे आके खड़ी हो गई है धूप - अज़ीज़ अंसारी

वेबदुनिया पर पढ़ें