विदेशी बैंकों में जमा काला धन कांग्रेस नेताओं का-मायावती

शनिवार, 11 फ़रवरी 2012 (20:23 IST)
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी के नेताओं ने पिछले 40 वर्षों में देश को लूटा है और विदेशी बैंकों में जमा काला धन भी उन्हीं लोगों का है।

मायावती ने मिर्जापुर तथा सोनभद्र में विभिन्न चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इस पार्टी और उसके नेताओं ने पिछले 40 वर्षों के दौरान जमकर लूटा है और उससे हासिल हुई काली कमाई को विदेशी बैंकों में जमा किया।

उन्होंने कहा कि विदेशी बैंकों में जमा काला धन इन्हीं (कांग्रेस नेताओं) लोगों का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पांच और वर्षों का समय मांगते हुए शर्म आनी चाहिए, क्योंकि उसने इस राज्य में चार दशक तक एकछत्र शासन किया और सूबे को बरबाद कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच साल पहले जब उन्होंने राज्य की बागडोर सम्भाली थी तब राज्य ‘दीवालिया’ हो चुका था। प्रदेश में ‘गुंडाराज’ कायम था और विकास नाम की कोई चीज ही नहीं थी। ऐसे में शासन चलाना आसान नहीं था।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस बाटला हाउस कांड पर नाटक कर रही है और प्रदेश में पिछले 22 वर्ष से सत्ता से दूर यह पार्टी मुसलमानों को रिझाने के लिए चारा डालने का प्रयास कर रही है। मायावती ने कहा कि केन्द्र और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार है और अगर वह चाहती तो बाटला हाउस कांड की निष्पक्ष जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी कर सकती थी।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उन्होंने अपनी पार्टी से दागी लोगों को निकाल दिया है और अब उनकी पार्टी में स्वच्छ छवि वाले निष्ठावान प्रत्याशी हैं।

उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर गुंडे एक बार फिर छाती पर चढ़ जाएंगे और भाजपा के सत्ता में आने पर साम्प्रदायिक ताकतें हावी हो जाएंगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें