अश्विन, रैना को उतार सकता है भारत

शनिवार, 19 मार्च 2011 (18:55 IST)
टीम चयन को लेकर आलोचना झेल रहे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को कहा कि अंतिम एकादश का चयन विकेट पर निर्भर करता है। उन्होंने हालाँकि कल वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में ऑफ स्पिनर आर अश्विन और सुरेश रैना को उतारने के संकेत दिए।

धोनी ने मैच से एक दिन पहले कहा कि विकेट पर बहुत कुछ निर्भर करता है। बेंगलुरू में अंतिम एकादश अलग होगी और चेन्नई में अलग। उन्होंने कहा कि इसी तरह यदि क्वार्टर फाइनल में अहमदाबाद में होगा तो हम 3-1, 3-2 या 2-2 का संयोजन उतारेंगे। काफी हद तक यह फैसला विकेट पर निर्भर करता है।

जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, उनके बारे में पूछने पर धोनी ने कहा कि शुरुआत में उन्हें मौके नहीं मिले लेकिन नाकआउट चरण से पहले सभी एक मैच जरूर खेल चुके होंगे। धोनी ने कहा कि टीम दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच के नतीजे को लेकर चिंतित नहीं है हालाँकि वे क्वार्टर फाइनल में पहुँच चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हमें इसकी परवाह नहीं है। हमने काफी अभ्यास किया है और हम अपने मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें