पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई के बाद बारिश ने किया मजा किरकिरा, मैच आज पूरा होना मुश्किल

Webdunia
रविवार, 10 सितम्बर 2023 (17:59 IST)
INDvsPAK भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार मुकाबले को बारिश के कारण रोकना पड़ा।यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे।विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रमश: 8 और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे।


हालांकि पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर चुके पाकिस्तानी तेज  गेंदबाजों की खासी धुलाई हुई। खासकर शाहीन अफरीदी की जिनके 2 ओवरों में शुभमन गिल ने 3-3 चौके जड़े। शाहीन को अंत में शुभमन का विकेट मिला लेकिन तब तक वह 5 ओवरों में 37 रन दे चुके थे। इसके अलावा नसीम शाह ने 5 ओवर में 23 रन दिए। हारिस राउफ ने 5 ओवर में 27 रन दिए। इन दोनों गेंदबाज को रन भले ही 6 की औसत से कम पड़े हो लेकिन यह बिल्कुल खतरनाक नहीं दिखे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख