'यह क्या तरीका है?' अफगानी दर्शकों की हरकत देख शोएब हुए आगबबूला (Video)

Webdunia
गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (13:15 IST)
बुधवार को एशिया कप में हुआ पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान का मैच रोमांच के लिए तो याद किया ही जाएगा। इसके साथ ही मैदान पर होने वाली भिड़त और उसके बाद स्टेडियम में होने वाली आगजनी के लिए भी याद किया जाएगा।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी को टैग कर शिकायत की है।

शोएब अख्तर ने इससे पहले एक और वीडियो में पाकिस्ता की जीत के स्टार रहे युवा गेंदबाज नसीम शाह की खासी तारीफ की लेकिन फरीद अहमद को बल्ला दिखाने वाले पाक बल्लेबाज आसिफ अली पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

अगर यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि आसिफ अली अगर आउट होने के बाद फरीद अहमद को बल्ला नहीं दिखाते तो शायद स्टेडियम में अफगानिस्तान फैंस ना कुर्सियां तोड़ते और ना ही पाकिस्तानी फैंस की मार पीट करते।

इस वाक्ये को पाकिस्तान के के पूर्व तेज गेंदबाज ने अनदेखा कर दिया और नसीम शाह के 2 छक्कों पर ही पाकिस्तान की जीत का वीडियो केंद्रित रहा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख