ट्विटर पर उठी आसिफ अली के बैन की मांग, अफगान गेंदबाज को बल्ला दिखाना पड़ेगा महंगा

Webdunia
गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (12:24 IST)
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान का मैच जब रोमांचक हो रहा था तो 19वें ओवर में आसिफ अली ने एक ऐसी गलती कर दी जिससे ट्विटर पर उनके बैन की मांग होने लग गई है।आसिफ अली ने एक छक्का जड़ने के बाद फहीद की अगली शॉर्ट गेंद पर लंबा शॉट खेला लेकिन गेंद लेग स्लिप पर खड़े खिलाड़ी के हाथ में समा गई।

इसके बाद फहीद ने जोश में जश्न मनाया जो आसिफ को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने फरीद अहमद को मारने के लिए बल्ला दिखाया। इस वाक्ये को देखकर अंपायर और खिलाड़ी दोनों ही फहीद और आसिफ को अलग करने लग गए।

पाक डग आउट से खुद हसन अली दौड़कर आए ताकि मामला बहुत ज्यादा नहीं बिगड़े। इसके बाद दोनों ही टीमों में गहमा गहमी खासी बढ़ गई थी।

अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। लेकिन नसीम शाह ने 2 छक्के मारकर पाकिस्तान को हैरतअंगेज जीत दिला दी। उनके जश्न के तरीके से भी पता चल गया कि पाकिस्तान यह मैच हर हाल में जीतना चाहती थी।

मैच समाप्त होने के बाद अफगानिस्तानियों ने भी स्टेडियम में किया बवाल  

पाकिस्तान को एक लो स्कोरिंग मैच में लगभग घुटने पर ला देने वाली अफगानिस्तान अंतिम ओवर में पाकिस्तान से 1 विकेट से हारकर एशिया कप से बाहर हो गई। यह हार अफगानिस्तान के फैंस पचा नहीं पाए और स्टेडियम में तोड़ फोड़ करने लग गए। इसके साथ ही पाकिस्तान के फैंस के साथ मार पीट भी की।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख