BCCI और PCB के बीच एशिया कप को लेकर घमासान, शोएब अख्तर ने बताया सुलह का रास्ता

Webdunia
गुरुवार, 16 मार्च 2023 (17:10 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच एशिया कप की मेजबानी को लेकर तनाव चल रहा रहा। एक तरफ बीसीसीआई का कहना है कि वे एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस जिद पर अड़ा है कि एशिया कप का आयोजन अपने देश पाकिस्तान में हो।

दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी पकिस्तान को मिली है लेकिन पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने टीम की सुरक्षा को दिमाग में रख एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया है। तभी से इस विषय को लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप की मेजबानी को लेकर विवाद जारी है।

पाकिस्तान बोर्ड का कहना है कि वह एशिया कप अपने ही देश में आयोजित होता देखना चाहता है। इस बात का समर्थन करने के लिए कुछ पूर्व पाकिस्तान खिलाडी भी सामने आए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने जय शाह को एसीसी (Asian Cricket Council) बैठक में पाकिस्तान के रुख के बारे में बताया और कहा कि अगर आप पाकिस्तान में खेलने नहीं आएंगे तो हम भारत में भी नहीं खेलेंगे।

2023 विश्व कप में कोई पाकिस्तानी नहीं होगा। बीसीसीआई एशिया कप के लिए एक ऐसा तटस्थ वेन्यू चाहती है जहां दोनों बोर्ड की सहमति से खेला जा सके। इन्ही विवादों के बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस विषय पर अपना एक सुझाव साझा किया है।

शोएब अख्तर ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि वे एशिया कप को पाकिस्तान या श्रीलंका में होते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में वहां खेलने के मामले में भारत को बहुत मिस करता हूं। भारत ने मुझे अपार प्यार दिया है। मैं एशिया कप को पाकिस्तान या श्रीलंका में होते देखना चाहता हूं।

रावलपिंडी एक्सप्रेस, शोएब अख्तर ने विराट कोहली के फॉर्म के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं विराट कोहली की वापसी देखकर हैरान नहीं हूं। वे एक अनुभवी खिलाड़ी हैं।

विराट कोहली ने हालही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट में 364 गेंदों में 186 स्कोर कर 3 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा था।

एशिया कप को लेकर अभी भी दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड में विवाद जारी है। एशिया कप का आयोजन कहां किया जाएगा, इसे लेकर फैसला मार्च के महीने में एसीसी सदस्यों की कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दूसरे दौर में किया जाएगा। कृति शर्मा  Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख