एक आसान जीत को मुश्किल बनाकर श्रीलंका टीम ने भारत को 6 विकेटों से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एशिया कप के फाइनल में प्रवेश करने वाली श्रीलंका पहली टीम बन गई है। वही भारत अब इस बहु राष्ट्रीय प्रतियोगिता से लगभग बाहर हो गया है।
श्रीलंका ने पथुम निसंका (52) और कुसल मेंडिस (57) के अर्द्धशतकों के बाद दसुन शनाका (33 नाबाद) भनुका राजपक्षे (25 नाबाद) की बहुमूल्य पारियों की बदौलत भारत को एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में मंगलवार को छह विकेट से मात दी।
भारत ने श्रीलंका को 20 ओवर में 174 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 19.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
श्रीलंका को आखिरी ओवर में सात रनों की दरकार थी। अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन प्रयास करते हुए पहली चार गेंदों पर सिर्फ पांच रन दिये, लेकिन पांचवीं गेंद पर ओवरथ्रो के कारण श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दो रन भागकर जीत हासिल की।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलायी और निसंका-मेंडिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 67 गेंदों पर 93 रन जोड़े। निसंका ने 37 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 52 रन बनाये जबकि मेंडिस ने 37 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 57 रन की पारी खेली।
भारत की ओर से युज़वेंद्र चहल ने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट तीन विकेट झटके, हालांकि यह भारत को जीत दिलाने के लिये काफी नहीं रहा। इसके अलावा एकलौता विकेट अश्विन ने लिया जबकि अन्य गेंदबाजों की विकेट की पंक्ति खाली रही।
भारत को एशिया कप के पहले सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने मात दी थी। लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय टीम प्रत्यक्ष रूप से एशिया कप के फाइनल में पहुंचने का मौका गंवा चुकी है और अब उसकी किस्मत दूसरी टीमों के हाथ में है।