Asia Cup में युजवेंद्र चहल और अश्विन की अनदेखी से नाराज हुए पूर्व क्रिकेटर्स

Webdunia
मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (14:19 IST)
पूर्व क्रिकेटर मदनलाल और करसन घावरी का मानना है कि ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर Yuzavendra Chahal युजवेंद्र चहल को विश्वकप से पहले Asia Cup एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होना चाहिए था।भारत ने एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमें कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना है। स्पिन विभाग में उनका साथ देने के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है।


घावरी ने विश्व कप की टीम ने अश्विन को रखने की वकालत की और कहा कि भारतीय परिस्थितियों में वह बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।उन्होंने कहा,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 712 विकेट लेने के बाद अब अश्विन को क्या साबित करना है। सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया।’’

घावरी ने कहा,‘‘ अश्विन बेहतरीन गेंदबाज है और उसे एशिया कप की टीम में चुना जाना चाहिए था। वह भारतीय पिचों पर वनडे विश्वकप में महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित होगा।’’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख