Asian Games भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को पूल ए के अपने अंतिम मैच में हांगकांग को 13-0 से हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखा।चीन में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेलों में भारत बनाम हांगकांग महिला हॉकी मैच में आज भारत की ओर से वंदना कटारिया ने दूसरे, 16वें और 48वें मिनट में, दीपिका ने चौथे, 54वें और 58वें मिनट में, मोनिका ने 7वें मिनट में, दीप ग्रेस एक्का ने 11वें, 34वें और 42वें मिनट में, संगीता कुमारी ने 27वें और 55वें मिनट में और नवनीत कौर ने 58वें मिनट में ने गोल किए।
गोंगशु कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन जीत और एक ड्रॉ की मदद से 4 मैचों में 10 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पर रहते हुए अपना ग्रुप अभियान समाप्त किया।भारत गुरुवार को सेमीफाइनल में ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही टीम के खिलाफ खेलेगा।
दूसरे क्वार्टर में हांगकांग की टीम भारत के अटैक के आगे संघर्ष करती हुई नज़र आई। वंदना कटारिया ने मैच में अपना दूसरा गोल 16वें मिनट किया जबकि 27वें मिनट में संगीता कुमारी के एक और बेहतरीन फील्ड गोल की मदद से भारत ने पहले हाफ के खत्म होने तक 6-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।
तीसरे और चौथे क्वार्टर में भी भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना वर्चस्व बनाए रखा और लगातार गोल किए। इस बीच, 34वें और 42वें मिनट में दीप ग्रेस एक्का ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल बदलते हुए मैच में अपनी हैट्रिक पूरी की।
वहीं, चौथे क्वार्टर के 48वें मिनट में वंदना कटारिया ने भी एक और फील्ड गोल करते हुए अपना तीसरा गोल दागा। जबकि, 54वें मिनट में भारत को मिले एक और पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए दीपिका ने मैच में अपना दूसरा गोल किया।
भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इसके बाद भी गोल का सिलसिला जारी रखा और हांगकांग पर लगातार दबाव बनाए रखा। 55वें मिनट में संगीता कुमारी और 58वें मिनट में नवनीत कौर ने भी एक-एक गोल किया। इस बीच दीपिका ने 58वें मिनट में अपना हैट्रिक गोल पूरा करते हुए भारत की बड़ी जीत में अंतिम मुहर लगाई।
उल्लेखनीय है कि सेमीफाइनल तक के अपने सफ़र में, मंगलवार से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर को 13-0 और मलेशिया को 6-0 से हराया था। जबकि, दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़ उनका मुक़ाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था।(एजेंसी)