अयोध्या जनपद के 4 लाख युवा मतदाता तय करेंगे 5 सीटों का भविष्य

संदीप श्रीवास्तव

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (21:00 IST)
अयोध्या जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों व राजनीतिक पार्टियों की नजर अयोध्या जिले के 4 लाख 10 हजार युवा मतदाताओं को किसी भी तरह से अपनी ओर आकर्षित करने मे लगी हुई हैं, क्योंकि किसी भी प्रत्याशी को विजय दिलाने में इन युवा मतदाताओं का बहुत बड़ा योगदान होगा। जनपद में अयोध्या, मिल्कीपुर, रुदौली, बीकापुर और गोसाईंगंज विधानसभा सीटें हैं। 
 
शायद ये कहावत भी गलत नही है कि जिस ओर जवानी चलती हैं उस ओर जमाना चलता हैं। इसीलिए सभी प्रत्याशी युवा  मतदाताओं में अपना भविष्य देख रहे हैं। जनपद में कुल मतदाताओं कि संख्या लगभग 18 लाख 70 हजार के करीब है, जिसमें लगभग 60 हजार नया वोटर जो पहली बार नए जोश के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वहीं अयोध्या जनपद के कुल मतदाताओं में हम पुरुष मतदाताओं की संख्या देखें तो 9 लाख 80 हजार से अधिक है और महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 65 हजार से अधिक है, जो कि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
 
युवा मतदाता तय करेंगे दशा-दिशा : मतदाताओं का वर्गीकरण करें तो देखेंगे कि 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या इस जनपद मे लगभग 21 हजार के करीब है, जिनमें मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
वहीं, 20 से 30 वर्ष के मतदाताओं की संख्या हैं 3 लाख 90 हजार है यानी लगभग 23 फीसदी। ये युवा मतदाता किसी भी दल का चुनावी खेल बना भी सकते हैं बिगड़ भी सकते हैं, इसीलिए सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने लुभावने मुद्दों को लेकर युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने मे जुटे हुए हैं।

बात करें तो भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस युवाओं से जुड़े मुद्दों में प्रमुख रूप से रोजगार के अवसर, बेरोजगारी, सरकारी नौकरी में कमी महिला सुरक्षा देश में युवाओं की भागीदारी व किसानों के मुद्दे इत्यादि को प्रमुख मुद्दा बनाया जा रहा है। अब कौन कितना इन युवा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर पाता है। इसका पता तो यहां 27 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन पता चलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी