उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू की भाजपा में एंट्री के बाद भगवा पार्टी ने थोड़ी राहत की सांस ली है क्योंकि इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी समेत कई मंत्रियों और विधायकों के सपा में जाने से भगवा पार्टी बैकफुट पर आ गई थी।
यूं तो अपर्णा यादव के परिवार (ससुराल पक्ष) में राजनीतिज्ञों की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन इनमें सबसे पहला नाम उनके ससुर मुलायम सिंह यादव का आता है। इसके बाद अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, डिंपल यादव समेत कई हस्तियां हैं, जिन्होंने खुद को राजनीति में स्थापित किया।
पारिवारिक पृष्ठभूमि : समाजवादी पार्टी की सरकार में सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट की बेटी अपर्णा का जन्म 1 जनवरी, 1990 को हुआ। अपर्णा की मां भी सरकारी अधिकारी रही हैं। अपर्णा की स्कूली पढ़ाई लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट से हुई है। उन्होंने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है। साथ ही भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में 9 साल तक शास्त्रीय संगीत की औपचारिक शिक्षा ग्रहण की है। घूमने की शौकीन अपर्णा यूरोप के कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं।
योगी से है खास रिश्ता : अपर्णा भाजपा में आने से पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी प्रशंसक रही हैं। वे कई मौकों पर उनकी खुलकर प्रशंसा कर चुकी हैं। बताया जाता है कि अपर्णा योगी आदित्यनाथ को अपना भाई मानती हैं। दोनों का ही संबंध उत्तराखंड से है साथ ही दोनों ही बिष्ट राजपूत परिवार से आते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अपर्णा को भाजपा में लाने के लिए योगी ने ही मनाया है।