कुंभ राशि-
लंबित कार्यों के पूर्ण होने तथा नई योजनाएं फलीभूत होने से लाभ में वृद्धि होगी। परिश्रम अधिक होगा। भाग्य व पुरुषार्थ का मिला-जुला फल मिलेगा। नई शाखाएं या नया उपक्रम प्रारंभ कर पाएंगे। कुछ स्थिति के अनुरूप फेरबदल होगा। साख बनाएं रखने के लिए विशेष प्रयत्न करना होंगे। नौकरी में सम्मान व तरक्की मिलेंगे।