बुध जिस भी ग्रह के साथ युति करता है उस ग्रह के अनुसार ही व्यवहार करने लगता है। यह राशि चक्र की दो राशियों, मिथुन और कन्या का स्वामी है। कन्या राशि में यह ग्रह उच्च का होता है और बृहस्पति की राशि मीन में यह नीच का होता है। अपने गोचर के दौरान बुध किशोर ऊर्जा, उत्सुकता, जोश, जुनून और उत्साह से लोगों के जीवन को प्रभावित करता है। आइए वर्ष 2021 के दौरान बुध गोचर की तिथियों और समय पर एक नज़र डालते हैं...