Pisces zodiac sign Meen Rashi lal kitab 2025: नए वर्ष 2025 में लाल किताब के अनुसार मीन राशि का वार्षिक राशिफल जानिए विस्तार से सिर्फ वेबदुनिया पर। इस बार हम आपको बताएंगे कि वर्ष 2025 में आपकी नौकरी, व्यापार, शिक्षा, आर्थिक पक्ष, सेहत, लव लाइफ और गृहस्थ जीवन के क्या हाल रहेंगे, जीवन में आने वाली समस्याओं से आपको कैसे निपटना है और क्या सावधानियां रखनी होगी? लाल किताब शनि की साढ़ेसाती, दशा और ढैया को नहीं मानती है। फिर भी जान लें कि 29 मार्च 2025 से शनि आपकी कुंडली के द्वादश भाव से निकलकर प्रथम भाव में गोचर करेंगे। इसके चलते शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण प्रारंभ होगा। इससे आपके व्यक्तित्व पर प्रभाव पड़ेगा। गुरु आपके तीसरे भाव से निकलकर चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। इससे घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी। राहु का प्रथम भाव से द्वादश भाव में गोचर आपकी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। चलिए जानते हैं विस्तार से भविष्यफल और उपाय।
ALSO READ: Lal Kitab Rashifal 2025: कुंभ राशि 2025 का लाल किताब के अनुसार राशिफल और उपाय