इस वर्ष कर्क राशि के जातक को पैसे के मामले में सावधानी रखनी होगी तभी धन प्राप्ति के अच्छे योग हैं। कारोबारियों के लिए भी यह वर्ष काफी शुभ है, लेकिन क्रोध व अहंकार से दूरी बनाए रखेंगे तो अच्छा होगा।
अगस्त के बाद जुए, लॉटरी जैसे अनैतिक कार्यों से दूर रहें, नहीं तो आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। जोखिमभरे कार्यों में धन का निवेश करने से बचें वरना आर्थिक हानि हो सकती है। पैसे के लेन-देन के प्रति अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उत्तरार्द्ध में कार्य व्यवसाय से संबंधित यात्रा भी होंगी।
कैसा रहेगा प्रेम और दांपत्य जीवन, अगले पन्ने पर...
कैसा रहेगा प्रेम और दांपत्य जीवन : यह वर्ष प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल है। इस वर्ष अगर किसी को प्रेम प्रस्ताव देने चाहते हैं तो देर न करें। ध्यान रहे अधिक उम्र के किसी शख्स की तरफ लगाव बढ़ सकता है। लंबे समय से रिश्ते में हैं तो उसे मजबूत बनाने का प्रयास करें। वर्ष के पूर्वार्द्ध में जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन समय गुजारने के मौके मिल सकते हैं।
कैसी रहेगी सेहत : वर्ष 2016 में कर्क राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गलत खानपान या फास्ट फूड की लत के कारण पेट से संबंधित बीमारियों से दो-चार होना पड़ सकता है। स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज न करें और समय पर चिकित्सक की सलाह लें। स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर और नियमित व्यायाम कर इस साल आप कई बीमारियों से बच सकते हैं।
कैसा रहेगा परिवार का हाल : कर्क राशि के जातकों को वर्ष 2016 में अपने वैवाहिक जीवन में छोटी- छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने गुस्से पर काबू रख आप स्थिति को बाहर जाने से रोक सकते हैं। वर्ष के अंतिम महीनों में परिस्थितियां सामान्य हो सकती हैं, तब तक धैर्य और संयम रखने का प्रयास करें। आपकी संतान के व्यावसायिक जीवन, नौकरी, व्यापार आदि में पूर्ण तरक्की के योग बने हुए हैं।
कैसी रहेगी पढ़ाई और करियर : वर्ष 2016 कर्क राशि के छात्रों के लिए सफलता और प्रतिष्ठा दिलाने वाला सिद्ध होगा। इस साल प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य सभी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम आने के आसार हैं। सितारे आपके साथ हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में आपको हिम्मत रखनी होगी।
कर्क राशि के नौकरीपेशा जातकों को अपने जूनियर्स के साथ किसी प्रकार के वाद-विवाद से बचना चाहिए अन्यथा मानहानि हो सकती है। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को सफलता अवश्य मिलेगी। साथ ही जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं उनके लिए भी समय अच्छा है। इस साल प्रमोशन मिलने के भी योग हैं। नौकरी करने वालों के लिए स्थान परिवर्तन करना अनुकूल नहीं होगा अर्थात इच्छानुसार स्थान नहीं मिलेगा व परिवारजनों से दूर रहना पड़ सकता है।
अगले पन्ने पर कर्क राशि के जातकों के लिए ग्रह शांति के विशेष उपाय...
कर्क राशि के जातकों के लिए ग्रह शांति के विशेष उपाय :
काली गाय की सेवा करें या गौशाला में अपने हाथों से चारा दान करें। अमावस्या तिथि को किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं। शनिवार के दिन तला हुआ खाद्य पदार्थ गरीबों को दान करें।