2024 Gayatri Jayanti: वर्ष 2024 में गायत्री जयंती 17 जून को है। हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को गायत्री जयंती मनाई जाती है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार देवी गायत्री की उत्पत्ति ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को हुई थी। अतः इस दिन निर्जला एकादशी भी होती है। इसीलिए लोग इस दिन बिना जल ग्रहण किए व्रत रखकर श्रीहरि विष्णु जी का पूजन करते हैं।
गायत्री जयंती 2024 के शुभ मुहूर्त :
गायत्री जयंती सोमवार, जून 17, 2024 को
ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी तिथि का प्रारम्भ - 17 जून 2024 को सुबह 04:43 बजे से,
एकादशी तिथि का समापन - 18 जून 2024 को सुबह 06:24 मिनट पर होगा।
गायत्री जयंती पूजा विधि : Gayatri Jayanti Puja Vidhi
1. गायत्री जयंती के दिन प्रात: नित्यकर्म से निवृत्त होकर माता गायत्री की मूर्ति या तस्वीर को पाटे पर पीले वस्त्र बिछाकर विराजमान करें।
2. फिर गंगाजल छिड़कर स्थान को पवित्र करें और सभी देवी और देवताओं का अभिषेक करें।
3. इसके बाद घी का दीपक प्रज्वलित करें और धूपबत्ती लगाएं।
4. अब माता की पंचोपचार या षोडशोपचार पूजा करें।
पंचोपचार यानी पांच तरह की पूजन सामग्री से पूजा करने और षोडशोपचार यानी 16 तरह की सामग्री से पूजा करने। इसमें गंध, पुष्प, हल्दी, कुंकू, माला, नैवेद्य आदि अर्पित करते हैं।
5. फिर गायत्री मंत्र का 108 बार जप करें। और इसके बाद माता की आरती उतारें।
6. गायत्री माता की आरती के बाद प्रसाद बाटें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।