Guru Pushya Nakshatra 2021: गुरु पुष्य नक्षत्र में शिल्पकला और चित्रकला की पढ़ाई प्रारंभ करना, मंदिर निर्माण और घर निर्माण प्रारंभ करना, उपनयन संस्कार के बाद विद्याभ्यास करना, दुकान खोलना, नया व्यापार करना, निवेश आदि करना शुभ माना गया। आओ जानते हैं कि गुरु पुष्य नक्षत्र में क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं।
गुरु पुष्य नक्षत्र में क्या खरीदें ( Guru Pushya Nakshatra Shopping ) :
- गुरु पुष्य नक्षत्र में शनि, बृहस्पति और चंद्र का प्रभाव रहता है। अत: इस नक्षत्र में सोना, चांदी, वाहन, ज्वेलरी, मकान, प्लैट, दुकान, कपड़े, बर्तन, श्रृंगार की वस्तुएं, स्टेशनरी, मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं और बहीखाते खरीदना शुभ होता है। इसके साथ ही इस दिन औषधि भी खरीदी जाती है।