हमारे शास्त्रों में यात्रा को सानंद व सफल बनाने के लिए प्रतिदिन के अनुसार कुछ आसान उपायों का उल्लेख किया गया है। जिन्हें यात्रा से पूर्व करने से यात्रा के सफल होने में कोई संशय नहीं रहता।
दिन - उपाय
1. रविवारइलायची खाकर यात्रा प्रारंभ करें।
2.सोमवारमीठा दूध पीकर यात्रा करें।
3.मंगलवारदलिया खाकर यात्रा पर निकलें।
4.बुधवारहरे फल खाकर यात्रा करें।
5.गुरुवारबेसन से बनी मिठाई अथवा हलवा खाकर यात्रा करें।
6.शुक्रवारमीठा दूध या मिश्री खाकर यात्रा पर निकलें।