31 मई 2020, रविवार को महेश नवमी है। हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी मनाई जाती है। महेश नवमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करने से लेकर अपार सुख, धन संपदा, अखंड सौभाग्य और प्रसन्नता में वृद्धि होती है।
* भगवान शिव को पुष्प, गंगा जल और बेल पत्र आदि चढ़ाकर पूजन किया जाता है।
* डमरू बजाकर भगवान शिव की आराधना की जाती है।
महेश नवमी पूजन मुहूर्त-
31 मई 2020, रविवार
इस बार नवमी तिथि प्रारंभ 30 मई 2020, शनिवार को 19.55 मिनट पर होगा और 31 मई 2020, रविवार को 17.35 पर नवमी तिथि समाप्त होगी।