मई का महीना शुरू हो गया है। इस माह में कई बड़े व्रत और त्योहार रहेंगे। 1 मई को जहां श्रमिक दिवस, मई दिवस, गुजरात, महाराष्ट्र स्थापना दिवस मनाया गया। वरूथिनी एकादशी, शनि त्रयोदशी, अक्षय तृतीया, मोहिनी एकादशी, वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा आदि कई बड़े त्योहार मनाए जा रहे हैं।
यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं मई 2021 के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट-
1 मई- गुरु तेग बहादुर जयंती श्रमिक दि., मई दिवस, गुजरात, महाराष्ट्र स्था.दिवस
3 मई- विश्व हास्य दिवस, गुरु अर्जुनदेव जयंती, प्रेस स्वतंत्रता दिवस