ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रह बतलाए गए हैं जिनमें मूल ग्रह 7 होते हैं और 2 ग्रह छाया ग्रह के नाम से जाने जाते हैं| ग्रहों के अनुसार ही हमारे जीवन में परिवर्तन आते हैं इसी कारण ग्रहों से संबंधित अलग-अलग धातुएं राशि के अनुसार बताई गई हैं । कुंडली में अगर कोई प्लेनेट अशुभ फल दे रहा हो तो उससे संबंधित उपाय करने से हर प्रकार की समस्या से मुक्ति मिलती हैं ।
किस राशि के लिए कौन सी धातु श्रेष्ठकर होती है ।
सोना: यह धातु मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि के व्यक्ति के लिए बहुत ही लाभप्रद है क्योंकि इस सोना धातु का कारक ग्रह गुरु है।
चांदी: यह धातु वृषभ, कर्क, तुला, राशि के व्यक्ति के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है इस धातु का स्वामी चंद्रमा है।
पीतल: यह धातु सोने के समान ही मेष, सिंह,वृश्चिक धनु और मीन राशि के व्यक्तियों के लिए अति फलदायक है। इस धातु का कारक ग्रह गुरु हैं।