इस समय मीन लग्न का उदय 52 कला 28 विकला पर हुआ है, वहीं जल का कारक चन्द्र अग्नि तत्व की राशि धनु में दशम भाव में है। गुरु की चन्द्र पर दृष्टि पड़ने से गजकेसरी योग बन रहा है। इधर सूर्य व शुक्र साथ है। मंगल व शनि की सूर्य पर दृष्टि पड़ने से सूर्य अपनी प्रचंडता से जल को वाष्प बनाकर आकाश में भेजेगा जिसके फलस्वरूप वर्षा के उत्तम योग हैं।