मीन राशि के जातकों को वर्ष के शुरुआती महीनों में थोड़ी परेशानी आ सकती है लेकिन अगस्त के महीने के बाद समय अनुकूल है। आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। व्यापारी वर्ग को इस वर्ष प्रचुर मात्रा में धनागम होगा।
जमा-पूंजी में वृद्धि में होगी। रत्नाभूषण की प्राप्ति होगी। आय के नए स्रोत मिल सकते हैं। मीन राशि के जातकों को इस साल अपने करीबियों से पैसे के लेन-देन में सतर्क रहना चाहिए अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसी रमणीय पर्यटक स्थल की यात्रा भी होगी।
कैसी रहेगी सेहत : इस वर्ष मीन राशि के जातकों को अपनी सेहत के मामले थोड़ा सतर्क रहना पड़ेगा। वर्ष की शुरुआत में स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है। इस समय गलत खानपान के कारण आंत, लिवर, किडनी, पेट या रक्तजनित समस्याएं हो सकती हैं। खानपान के प्रति सजग रहकर इन समस्याओं से बचा जा सकता है। इस साल मीन राशि के जातकों को अपनी जीवनशैली में सुधार करना चाहिए। वर्ष के उत्तरार्द्ध में रोगों का नाश होगा।
कैसा रहेगा परिवार का हाल : वर्ष के अगस्त माह तक पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के साथ अच्छे संबंध बनाने के प्रयास असफल हो सकते हैं लेकिन वैवाहिक जीवन में अगस्त माह के बाद थोड़ी स्थिरता आने की संभावना है। दूसरों की भी सुनें और अपनी ही न चलाएं, ऐसा करने से विवाद बढ़ सकता है।
कैसा रहेगा प्रेम और दांपत्य जीवन, अगले पन्ने पर...
कैसा रहेगा प्रेम और दांपत्य जीवन : मीन राशि के जातकों के लिए प्रेम-संबंधों की दिशा में वर्ष कुछ खास नहीं है। वैवाहिक जीवन में अगस्त माह के बाद थोड़ी स्थिरता आने की संभावना है। वर्ष के दूसरे भाग में प्यार के लिए अनुकूल योग हैं। इस दौरान रिश्तों में मधुरता और मजबूती आएगी। प्रेम-संबंधों में होने वाली गलतफहमी से बचें अन्यथा समस्या हो सकती है। किसी के विषय में राय बनाने में जल्दबाजी न करें इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।
कैसी रहेगी पढ़ाई और करियर : मीन राशि के नौकरीपेशा जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अगस्त के बाद अच्छी नौकरी और पदोन्नति की संभावनाएं हैं। अगस्त माह के बाद अच्छी नौकरी का योग है, परंतु जब तक नई नौकरी न मिले पुरानी नौकरी न छोड़ें। छात्रों के लिए घर से दूर जाकर पढ़ाई करने का योग बन रहा है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अनुकूल है।
अगले पन्ने पर मीन राशि के जातकों के लिए ग्रह शांति के विशेष उपाय...
मीन राशि के जातकों के लिए ग्रह शांति के विशेष उपाय :
गुरु ग्रह के मंत्र का पाठ करें एवं बेसन के लड्डू का भोग लगाकर गरीबों में वितरण करें। अपने माता-पिता को तीर्थस्थलों का दर्शन कराएं। बुधवार के दिन गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं।