मीन राशि में षष्टग्रही योग के चलते 1.मीन शनि योग, 2.पिशाच योग, 3.सूर्य ग्रहण योग, 4.चंद्र ग्रहण योग, 5.विषयोग, 6.बुधादित्य राजयोग, 7.शुक्रादित्य राजयोग, 8.लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। इसी के साथ ही इस दिन षष्टग्रही योग और शनिश्चरी अमावस्या का योग भी है।