राहु ने 18 अगस्त से 18 महीने के लिए सिंह को छोड़कर कर्क राशि में और केतु ने मकर राशि में प्रवेश कर लिया है। कर्क और मकर राशि में राहु केतु स्थित होने से इन राशियों के जातक पर अधिक मानसिक दबाव, गलतफहमियां, भ्रमित अवस्था, पारिवारिक कलह, बनते कार्य बिगड़ना जैसे फल अधिक मात्रा में प्राप्त होंगे।