रक्षाबंधन का त्योहार प्रत्येक वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस वर्ष पूर्णिमा 26 अगस्त 2018, रविवार के दिन पड़ रही है। 25 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 16 मिनिट से सावन पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएगी, जो 26 अगस्त की शाम 5 बजकर 25 मिनिट तक रहेगी।
2. इस बार रक्षाबंधन पर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा।
3. शुभ मुहूर्त 26 अगस्त को सुबह 5.59 से दोपहर 3.37 बजे तक रहेगा।
4. राखी बांधने का यह समय अशुभ रहेगा :-
राहु काल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक, यम घंटा- दोपहर 3.38 से 5.13 बजे तक।
5. राखी बांधते हुए इस मंत्र का उच्चारण करें, इससे भाई दीर्घायु होता है : -
'येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेनत्वाम प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचलः'
तन्मस्आबध्नामि शतशारदाय, आयुष्मांजरदृष्टिर्यथासम्।।
6. भद्राकाल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है, परंतु इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा, भद्राकाल सूर्य उदय होने से पहले ही समाप्त हो जाएगा।