इस राशि में 9 जनवरी को राहु सिंह राशि में 10वें भाव में प्रवेश करेंगे। वर्ष के पूर्वार्द्ध को गुरु सिंह राशि में 10वें भाव में रहेंगे और 11 अगस्त को कन्या राशि में 11वें भाव में प्रवेश करेंगे। मंगल वक्री होकर 20 फरवरी से 17 जून तक वृश्चिक राशि में प्रथम भाव में रहेंगे। 2 मई से 1 जुलाई तक शुक्र अस्त रहेंगे। इस साल वर्ष 2016 में व्यापारियों को अच्छा लाभ मिल सकता है।
आय के नए स्रोत मिलेंगे। यह वर्ष धनवर्षा का है, छोटे व्यवसाय से भी अच्छा मुनाफा हो सकता है, परंतु अगस्त के बाद शेयर मार्केट या किसी अन्य जगह लगाए धन से लाभ हो सकता है। वर्ष के उत्तरार्द्ध में विवाह, साझेदारी तथा व्यापार में विस्तार की योजनाएं व नौकरी में उन्नति के चलते यात्राएं होंगी।
कैसी रहेगी पढ़ाई और करियर : नौकरीपेशा जातकों को समस्या बनी रहेगी। अगस्त के महीने तक क्रोध पर काबू रखें तो अच्छा होगा। छात्र वरिष्ठजनों का सम्मान करें, आने वाले समय में वे मददगार सिद्ध होंगे। छात्र किसी नए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाह रहे हैं तो समय अनुकूल है। जुलाई के बाद प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
कैसा रहेगा परिवार का हाल : यह वर्ष वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। नए मित्र बनेंगे, परंतु सप्तम भाव का शनि कुछ दिनों के लिए परिवार में समस्याएं उत्पन्न करेगा। वर्ष के दूसरे भाग के बाद पारिवारिक संबंधों में मधुरता आने की संभावना है। माता के साथ विवाद हो सकता है जबकि पिता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।
कैसा रहेगा प्रेम और दांपत्य जीवन, अगले पन्ने पर...
कैसा रहेगा प्रेम और दांपत्य जीवन : इस वर्ष वृश्चिक राशि के जातकों के लिए प्रेम-संबंधों का अच्छा योग है। इस वर्ष प्रेम-संबंधों में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। अगस्त के बाद प्रेम-संबंधों में सफलता के योग हैं। वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए आपको जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बैठाना होगा।
कैसी रहेगी सेहत : इस वर्ष लग्न स्थान में शनि की स्थिति स्वास्थ्य के लिए कुछ तनावपूर्ण है। खानपान पर विशेष ध्यान दें। शरीर में भारीपन, मोटापे या चिड़चिड़ाहट की समस्या हो सकती है। हृदय और पेट संबंधी कुछ परेशानियां हो सकती हैं, हालांकि यह अल्पकालीन होंगी। सप्तम भाव पर शनि की दृष्टि पत्नी के स्वास्थ्य को खराब कर सकती है, सावधान रहें।
अगले पन्ने पर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ग्रह शांति के विशेष उपाय...
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ग्रह शांति के विशेष उपाय :
गरीब लोगों की सहायता करें और उनको काली वस्तु दान करें। शनिवार के दिन सरसों के तेल में अपना चेहरा देखें व मंदिर में दान करें। पुरानी बीमारी है, तो साल के दूसरे भाग में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें।