September 2022 Calendar : हिन्दू कैलेंडर के अनुसार अभी भाद्रपद या भादो माह चल रहा है जो 12 अगस्त से प्रारंभ होकर 10 सितंबर 2022 तक रहेगा। आओ जानते हैं कि अंग्रेजी कैलेंडर सितंबर माह में कौन कौनसे प्रमुख व्रत, तीज-त्योहार, दिवस और उपवास आ रहे हैं।
1 सितंबर : ऋषि पंचमी, गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाश दिवस।