शाहरुख खान की सफलता के पीछे शनि की साढ़ेसाती या कुछ और?

पं. हेमन्त रिछारिया
शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (11:46 IST)
फिल्में वैसे तो मनोरंजन का साधन होती हैं लेकिन वर्तमान समय में फिल्में मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति एवं धनार्जन का माध्यम भी बनने लगी हैं। हाल ही में अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म "पठान" ने लगभग 600 करोड़ की कमाई की, जिसके पीछे फिल्म का देशभक्ति पर आधारित होने के साथ-साथ इस फिल्म के बहिष्कार को लेकर छिड़ा विवाद भी कारण माना जा रहा है। 
 
वहीं, डिजीटल मीडिया में फिल्म "पठान" के सुपरहिट होने के पीछे कुछ ज्योतिषीय कारण, जैसे शाहरुख खान का शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित होना भी बताया जा रहा है। हमारा मानना है कि फिल्म एक सामूहिक कार्य अर्थात् टीम वर्क होता है जिसके अनेक अंग होते हैं जैसे पटकथा, निर्देशन, अभिनय, गीत-संगीत आदि; केवल अभिनय के क्षेत्र से जुड़े किसी व्यक्ति का साढ़ेसाती से प्रभावित होने से कोई फ़िल्म हिट या फ़्लाप नहीं हो सकती, हां फिल्म के सुपरहिट से होने से उस जातक को लाभ अवश्य हो सकता है जो साढ़ेसाती से प्रभावित होने के कारण लाभदायक स्थिति में हो।
 
शाहरुख खान की उपलब्ध जन्मपत्रिका सिंह लग्न और मकर राशि की है। उनकी उपलब्ध जन्मपत्रिका के सप्तम भाव अर्थात् केन्द्र में शनि कुम्भ यानि स्वराशि में स्थित है जो "शश" नामक पंचमहामुरूष राजयोग बना रहा है। वर्तमान में शनि मकर राशि में स्थित होने से शाहरुख खान पर हिन्दू ज्योतिष अनुसार साढ़ेसाती का प्रभाव है।
 
"शश" नामक राजयोग होने से उनकी यह साढ़ेसाती लाभ देने वाली तो सिद्ध होगी साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी सिद्ध होगी क्योंकि उपलब्ध कुण्डली के अनुसार शनि उनकी जन्मपत्रिका में षष्ठेश अर्थात् रोगकारक भी है। अत: आने वाले ढ़ाई वर्षों में उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
 
"पठान" के हिट होने में केवल शाहरुख खान की साढ़ेसाती का ही प्रभाव हो इस बात से हम सहमत नहीं है क्योंकि केवल साढ़ेसाती के प्रभाव से किसी जातक के जीवन में सकारात्मक या नकारात्मक परिवर्तन नहीं आता। जातक के जीवन में सकारात्मक या नकारात्मक परिवर्तन के लिए जन्मपत्रिका के अन्य कारक भी जैसे जन्मपत्रिका में बनने वाले शुभाशुभ योग, महादशा-अन्तर्दशा, प्रत्यंतर, गोचर आदि भी उत्तरदायी होते हैं।
 
शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या केवल उनके फलित में सहायक हो उनके शुभाशुभ फल को न्यून या अधिक कर सकती है पूर्णरूपेण परिवर्तित नहीं। जैसा कि पूर्व में बताया जा चुका है कि फ़िल्म निर्माण कोई एकल कार्य नहीं है अपितु यह एक सामूहिक कार्य है। अत: उसकी सफलता व असफलता के लिए उससे जुड़े सभी कारक उत्तरदायी है। 
 
ज्योतिषीय परिप्रेक्ष्य में भी यही बात प्रामाणिक है कि केवल किसी एक अभिनेता या निर्देशक की जन्मपत्रिका के शुभाशुभ योगों का प्रभाव सम्पूर्ण फ़िल्म की सफलता या असफलता का निर्धारण नहीं कर सकता, केवल उसमें सहायक की भूमिका अवश्य निभा सकता है। भारतीय ज्योतिष का फलक बहुत वृहद है उसे समझने के लिए सागर की सी गहराई व समझ की आवश्यकता होती है। 
 
ज्योतिष के नाम पर प्रचलित शेष सभी बातें अफवाहों के अतिरिक्त और कुछ नहीं। अत: पाठकों व जनमानस को ऐसी बातों की प्रामाणिकता व सच्चाई जानने के लिए नीर-क्षीर विवेक का उपयोग करना लाभदायक सिद्ध होगा। 
 
(उपर्युक्त आलेख शाहरूख खान की उपलब्ध जन्मपत्रिका के सन्दर्भ में लिखा गया है। हम शाहरुख खान की जन्मपत्रिका की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करते।)
 
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
सम्पर्क:astropoint_hbd@yahoo.com

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख