पुखराज धारण करने के लाभ ( Benefits of wearing Pukhraj) :
- यह जिस्म में गर्मी और ताकत को बढ़ाता है। यह खून की खराबी को दूर करता है और इसको पहनने से कोढ़ तक ठीक हो जाती है। यह जहर को भी काटने की क्षमता रखता है और यह भी कह जाता है कि इससे पहनने से बवासीर ठीक हो जाता है। यह वसा एवं ग्रंथियों से संबंध रखता है। अतः यह गला रोग, सीने का दर्द, श्वास रोग, अस्थमा, पागलपन, इंसोम्रिया, वायु विकार, टीबी, हृदय रोग में धारण करने से लाभप्रद होता है। इससे नींद अच्छी आती है और शरीर की थकावट दूर होती है। इससे आर्थिक संपन्नता बढ़ती है। यह बहते रक्त को रोकने वाला व भूख बढ़ाने वाला रत्न है। इसे धारण करने से दुख, चिंता, तनाव, डर आदि मन से दूर होते हैं।