आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। 'वेबदुनिया' प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
प्रस्तुत हैं आज के मुहूर्त
शुभ विक्रम संवत् 2076, हिजरी सन् 1440-41, अयन- दक्षिणायन, मास- आषाढ़, पक्ष- शुक्ल, तिथि- त्रयोदशी, मु. मास- जिल्काद।
सुझाव :- आज के दिन प्रातःकाल स्नान करके तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरें, उसमें थोड़ा सा कच्चा दूध, थोड़ी सी शकर एवं थोड़ा सा इत्र एवं काले तिल के थोड़े से दाने मिला लें। तत्पश्चात घर में शिवलिंग हो तो और यदि घर में शिवलिंग ना हो तो मंदिर में जाकर इस मिश्रित सामग्री वाले जल से शिवलिंग पर 'ॐ नमः शिवाय' बोलते हुए, इससे अभिषेक करें एवं अपनी मनोकामना बोलकर भगवान से प्रार्थना करें। इस प्रयोग से सभी मनोकामना पूर्ण होती है।