Shani nakshatra transit 2024 : शनि के नक्षत्र परिवर्तन से इन 3 राशियों को रहना होगा बचकर

WD Feature Desk
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (15:54 IST)
Shani nakshatra gochar 2024: कुंभ राशि में स्थित शनिदेव 06 अप्रैल, 2024 से ही बृहस्‍पति के नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद में गोचर कर रहे हैं। 18 अगस्‍त को शनि रात 10 बजकर 03 मिनट इसी नक्षत्र के प्रथम पद में प्रवेश करने जा रहे हैं और 2 अक्टूबर तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। मिथुन, कुंभ और तुला राशि के लिए यह फायदेमंद हैं लेकिन 3 अन्य राशि के लोगों को सतर्क रहना होगा। हालांकि कुंभ राशि पर इसका मिश्रित परिणाम होगा। ALSO READ: shani nakshatra transit 2024: शनि के नक्षत्र परिवर्तन से 3 लोगों को नौकरी-कारोबार में मिलेगा अपार लाभ
 
1. मेष राशि : आपके लिए शनिदेव का पक्षत्र परिवर्तन नौकरी और करियर के क्षेत्र में चुनौतियां खड़ी कर सकता है। इस गोचर के चलते आपको आर्थिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। कर्ज लेते वक्त या किसी भी प्रकार का लेन देन करते वक्त सावधानी से कार्य करें। सेहत और संबंधों को लेकर सतर्क भी रहें। जब तक शनि का गोचर चलेगा तब तक हनुमानजी की भक्ति बढ़ा दें।
 
2. कर्क राशि : आपकी राशि में शनि की ढैया का प्रभाव पहले से नकारात्मक प्रभाव देने रहा है ऐसे में शनि का नक्षत्र परिवर्तन धन हानि के संकेत दे रहा है। घर परिवार में आप संयम से काम लें गृह कलह हो सकता है। कोर्ट कचहरी या वाद विवाद के मामलों में फिलहाल जल्दबाजी न करें और सावधानी से काम लें। उपाय के तौर पर हनुमानजी को चौला अर्पित करें।ALSO READ: Mangal Gochar: मंगल का शुक्र के नक्षत्र में होगा गोचर, इन 3 राशियों को मिलेगी नौकरी में वेतनवृद्धि
 
3. मीन राशि : आपकी राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रभाव होने के कारण नक्षत्र परिवर्तन आपको भी नुकसान पहुंचा सकता है। आपको गुरु के उपाय करना चाहिए। नौकरी में आपके लिए यह नक्षत्र परिवर्तन शुभ नहीं माना जा सकता। व्यापार में नुकसान हो सकता है। घर परिवार में भी यह वाद विवाद को जन्म दे सकता है। बेहतर होगा कि अभी आप संयम से काम लें।ALSO READ: केतु के नक्षत्र परिवर्तन से 3 राशियों के किस्मत का तारा चमकेगा बुलंदी पर

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख