गोचर में बनने वाले इस योग का प्रभाव समस्त देश-दुनिया तथा 3 राशि वाले जातकों पर विशेष रूप से पड़ेगा, गोचर में होने वाली इस घटना के दिन सूर्य ग्रहण की घटना भी घटित होगी, हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में अदृश्य होगा, लेकिन इसके न्यूनतम प्रभाव से भी नकारात्मकता का प्रभाव बनेगा, इन 6 ग्रहों के प्रभाव के कारण प्राकृतिक आपदाएं, अतिवृष्टि, आंधी, तूफान तथा भूकंप का माहौल बनेगा।
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए इन 6 ग्रहों का योग एकादश भाव में बनेगा, लाभ भाव में सूर्य, शनि, राहु, बुध, शुक्र और चंद्रमा के प्रभाव के कारण इन राशि वाले जातकों का पराक्रम, मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी तथा रोजगार के नए स्त्रोत बनेंगे। इस भाव में इन ग्रहों के प्रभाव के कारण आर्थिक लाभ भी हो सकता है। वृष राशि वाले जातकों को सूर्य, राहु, शनि की वजह से पिता सुख में कमी हो सकती है अथवा पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं तथा इन राशि वाले जातकों का शत्रु पक्ष निर्बल रहेगा।