(उक्त सामग्री को वस्त्र में बांधकर उसकी पोटली बनाएं तत्पश्चात उसे मंदिर में अर्पण करें अथवा बहते जल में प्रवाहित करें।)
दान का समय- रात्रि।
हवन हेतु समिधा- कुशा।
औषधि स्नान- रक्त चंदन मिश्रित जल से।
अशुभ प्रभाव कम करने हेतु अन्य उपयोगी उपाय।
* काले या चितकबरे कुत्ते को दूध-रोटी खिलाएं।
* पक्षियों को 7 प्रकार का अनाज चुगने के लिए डालें।
* बुधवार को प्याज व लहसुन बहते जल में प्रवाहित करें।
* 5 कील, चूने के 5 पत्थर, काले-सफेद रंग मिश्रित वस्त्र में बांधकर अपने ऊपर से उतारकर बहते जल में प्रवाहित करें।
* भिखारियों को कंबल दान करें।
* बकरा/ बकरी दान करें।
* केतु यंत्र को अष्टधातु के पत्र पर उत्कीर्ण करवाकर नित्य उसकी पूजा करें।
नोट : इस लेख में व्यक्त विचार/विश्लेषण लेखक के निजी हैं। इसमें शामिल तथ्य तथा विचार/विश्लेषण वेबदुनिया के नहीं हैं और वेबदुनिया इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।