जप संख्या- 28,000 (28 हजार)।
(कलियुग में 4 गुना जाप एवं दशांश हवन का विधान है।)
दान सामग्री- नीला वस्त्र, काले तिल, कंबल, सूप, तेल से भरा ताम्रपात्र, लोहा, सप्त धान्य, अभ्रक, गोमेद, खड्ग।
अशुभ प्रभाव कम करने हेतु अन्य उपयोगी उपाय।
* बुधवार से प्रारंभ करके 7 दिनों तक काले कुत्ते को मीठी रोटी दें।