जानकारी के मुताबिक कक्षा 5 में कुल 12 लाख 33 हजार 688 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें से 11 लाख 22 हजार 320 विद्यार्थी पास हुए हैं। 5वीं कक्षा परीक्षा परिणाम 98.7 फीसदी रहा है। कक्षा 8 में कुल 11 लाख 37 हजार 383 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। दोनों कक्षाओं का कुल पास प्रतिशत 87.71 रहा।
पांचवीं बोर्ड में कुल 90.97 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे। इनमें 91.53 फीसदी विद्यार्थी सरकारी स्कूल के हैं, जबकि 90.18 फीसदी विद्यार्थी निजी स्कूलों के हैं। मदरसों में पढ़ रहे 73.26 फीसदी पास हुए हैं। आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम तुलनात्मक रूप से कम रहा है। 8वीं में 87.71 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। इनमें से 86.22 फीसदी विद्यार्थी सरकारी स्कूल के हैं, जबकि निजी स्कूलों के 90.60 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। मदरसा के 67.40 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे।