जानें ग्रहों की महादशा

ND
किस ग्रह की राशि कौन सी है व उस ग्रह की दृष्टियाँ कैसी होती हैं। इनकी महादशा कितने वर्ष की होती है। आइए जानें।

सूर्य की सिंह राशि, मंगल की मेष व वृश्चिक, बुध की मिथुन व कन्या, गुरु की धनु व मीन, शुक्र की वृषभ व तुला, शनि की मकर व कुंभ राशि होती है। सूर्य की मूल त्रिकोण राशि सिंह, चंद्र की वृषभ, मंगल की मेष, बुध की कन्या, गुरु की धनु, शुक्र की तुला व शनि की मूल त्रिकोण राशि कुंभ है।

सूर्य की महादशा 6 वर्ष की होती है तो चंद्र की 10 वर्ष। मंगल की 7 वर्ष, बुध की 17 वर्ष, गुरु की 16 वर्ष, शुक्र की सर्वाधिक 20 वर्ष, शनि की 19 वर्ष, राहु की 18 वर्ष तथा केतु की 7 वर्ष की महादशा होती है।
  किस ग्रह की राशि कौन सी है व उस ग्रह की दृष्टियाँ कैसी होती हैं। इनकी महादशा कितने वर्ष की होती है। आइए जानें।      


कोई भी महादशा प्रारंभ हो तो उसी की अंतर्दशा पहले चलती है। यथा समझने के लिए गुरु की महादशा में गुरु का अंतर चलेगा। इसके बाद शनि, बुध, केतु, शुक्र, सूर्य, चंद्र, मंगल व राहु की अंतर्दशा चलेगी। महादशा में अंतर्दशा में प्रत्यंतर दशा भी उसी ग्रह की चलेगी जिसकी महादशा प्रथम चलती हो।

सूर्य की सप्तम दृष्टि, चंद्र की सप्तम, मंगल की चतुर्थ, सप्तम व अष्टम, बुध की सप्तम, गुरु की पंचम, सप्तम, नवम, शुक्र की सप्तम, शनि की तृतीय, सप्तम व दशम दृष्टि पड़ती है। राहु की पंचम, सप्तम, नवम, केतु की सप्तम दृष्टि मानी गई है। लेकिन मैं इनकी दृष्टि नहीं मानता क्योंकि ये (राहु-केतु) छाया ग्रह हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें