अधिक मास में श्री कृष्ण की आराधना की जाती है। गोविन्द, गोपाल, माधव, बांकेबिहारी, नन्दलाल, मोहन, बंसीवाला, राधारमण ऐसे नाना प्रकार के नामों से पूजे जाने वाले विष्णु अवतार को जो प्राणी भजता है, उनको इस लोक (मृत्यु लोक) में सुख प्राप्त होता है एवं विष्णु-लोक की प्राप्ति होती है। अधिक मास में श्रीकृष्ण की आराधना का विशेष महत्व है।