धन-रोजगार-ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए कारगर हैं यह 6 हनुमान मंत्र
नौकरी, व्यवसाय, करियर, प्यार, सेहत और प्रगति के लिए हनुमान जी के मंत्रों का प्रयोग किसी भी शुभ मुहूर्त में मंगलवार या शनिवार को किया जा सकता है।
रोजगार-ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए हनुमत् गायत्री मंत्र की यथाशक्ति 11-21-51 माला करें। देशकाल के अनुसार हवन करें। मंत्र सिद्ध हो जाएगा। पश्चात नित्य 1 माला जपें।