Hartalika Teej Vrat 2024 : धार्मिक शास्त्रों के अनुसार प्रतिवर्ष भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को महिलाओं का खास पर्व हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है। इस दिन महिलाएं व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना करती हैं और कुंवारी युवतियां मनचाहा वर पाने के लिए यह व्रत रखती हैं। इस वर्ष यह व्रत 06 सितंबर 2024, दिन शुक्रवार को किया जा रहा है।
मान्यतानुसार सुहागिन महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव, माता पार्वती की बालू या मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजा करती हैं। तथा इस दिन रात्रि के समय में कुछ खास मंत्रों का जाप करने का विशेष महत्व कहा गया है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।