नजर और बाधा से बचाएगा मां बगलामुखी का एक मंत्र, करें ये उपाय...
बगलामुखी साधना दस महाविद्याओं में से एक है। मां बगलामुखी की साधना बाहरी नजर तथा शत्रु बाधा से मुक्ति के लिए बहुत ही कारगर मानी गई है। छोटे बच्चे नाजुक होते हैं। उन्हें बाहरी नजर और बाधा के अलावा दुर्घटना तथा रोगों का खतरा भी बना रहता है।
ऐसे समय में मां बगलामुखी का यह रक्षा मंत्र और प्रयोग विधि उन्हें हर संकट से बचाता है। ग्रहों की विपरीत दशा और गलत संगत से बचाना भी जरूरी होता है। अत: मां बगलामुखी के मंत्र का जाप और उपाय करना लाभदायी होता है। आइए जानें वो खास मंत्र कौन-सा है...