कुछ समय परिवार व बच्चों को दें जिससे उनका अकेलापन कम हो। यह समय आलस्य से बचने का है। स्मरण शक्ति व आत्मबल में बाखूब इजाफा होगा। सैन्य सुरक्षा, प्रशासनिक व राजनीतिक क्षेत्रों में एक तेजतर्रार व्यक्ति के रूप में पहचान रहेगी। निवेश व विदेश मामलों की अड़चनें धीरे-धीरे कम होंगी।
प्रेम संदर्भों के लिहाज से यह समय उतार-चढ़ावभरा हो सकता है। कटु शब्दों के प्रयोग से बचें, ये हानिप्रद हो सकते हैं। वित्तीय उन्नति की रुकावट अब समाप्ति के संकेत देगी। कोई लाभकारी अनुबंध प्राप्त होगा। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं तो सफल रहेंगे किंतु स्थायी व उच्च सेवाओं हेतु अभी योग्यताओं को निखारने के प्रयासों में तेजी लानी होगी।
आजीविका के क्षेत्रों में लाभ की स्थिति रहेगी। सप्ताहांत में सेहत शिथिल हो सकती है। जीवनसाथी से छोटी-छोटी बातों में न उलझें, यह समय सूझबूझ से चलने व क्रोध से बचने का है। अध्यापन, कला, साहित्य, शोध, संगीत व फिल्म के क्षेत्रों में एक नई पहचान स्थापित होगी। आपकी कार्यशैली व विवेक सराहनीय रहेगा। अच्छे प्रदर्शन का सम्मान मिलेगा।