फरवरी का महीना इन 4 राशियों के लिए होता है शुभ, सूर्य ज्योतिष से जानिए भविष्यफल

Webdunia
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (11:23 IST)
zodiac signs Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फरवरी माह में जिस तरह के ग्रह गोचर निर्मित हो रहे हैं उसके मुताबिक फरवरी का महीना 4 राशियों के लिए खास रहने वाला है। दरअसल इस माह सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल और शनि ग्रह अपनी अपनी चाल बदल रहे हैं और पंचग्रही योग के साथ ही ग्रहों का केदार योग भी भी बन रहा है जिसके कारण कुछ राशि के जातकों को इसका लाभ मिल सकता है। खासकर सूर्य के राशि बदलने का असर इन 4 राशियों पर होगा। आओ जानते हैं कि कहीं आपकी राशि तो नहीं है इन 4 खास राशियों में शामिल।
 
 
मेष (Aries) : मेष राशि के जातकों के लिए फरवरी माह के ग्रह गोचर बहुत ही शुभ साबित हो सकते हैं। इसके चलते नौकरी और करियर में जबरदस्त सफलता दखने को मिलेगी। अचानक धन लाभ हो सकता है। बेरोजगार हैं तो नौकरी मिलने की संभावना है। व्यापार की दृष्‍टि से फरवरी का महीना शुभ साबित रहेगा।
 
वृषभ (Taurus) : वृषभ राशि के जातकों के लिए फरवरी का माह करियर और रोजगार की दृष्टि से बहुत ही अच्छा साबित होगा। अटके हुए कार्य पूर्ण होंगे। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन के योग हैं। व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह माह विशेष लाभ वाला सिद्ध होगा।
 
कर्क (Cancer) : कर्क राशि के जातकों के लिए ये फरवरी का महीना बेहद शुभ साबित होने वाला है। करियर और नौकरी में विशेष सफलता मिलने के आसार हैं। साथ ही धन-दौलत में बढ़ोतरी होगी और यात्रा के योग बन रहे हैं। व्यापार में भी नई संभावनाओं के द्वार खुल रहे हैं।
 
धनु (Sagittarius) : धनु राशि के जातकों के लिए भी फरवरी का माह कई अवसार लेकर आया है। कार्यस्थल पर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। कर्ज से छुटकारा मिल सकता है। व्यापार में धन संबंधी समस्या दूर होगी और नौकरी में पदोन्नति का योग बन रहा है। आमदानी में बढ़ोतरी होगी।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख