1. कन्या राशि: आपकी कुंडली के तीसरे और आठवें भाव के स्वामी मंगल का ग्यारहवें भाव में वक्री गोचर हुआ है। इसके फलस्वरूप नौकरी और करियर में आपको सफलता मिलेगी। अचानक से धनलाभ की संभावना है। आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। कारोबारी हैं तो पैतृक संपत्ति, शेयर बाजार, वायदा बाजार के माध्यम से लाभ मिल सकता है या पूर्व में किए गए निवेश से लाभ होगा। पारिवारिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा। सेहत भी अच्छी बनी रहेगी।
2. तुला राशि : आपकी कुंडली के दूसरे और सातवें भाव के स्वामी मंगल का दसवें भाव में वक्री गोचर हुआ है। इसके परिणामस्वरूप आपकी बचत में बढ़ोतरी होगी। नौकरी के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है। इससे आपको लाभ की संभावना है। कारोबारी हैं तो साझेदारी के व्यापार में उन्नति होगी और यदि खुद का कारोबार है तो अच्छा खासा लाभ हो सकता है। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। सेहत भी अच्छी बनी रहेगी।